India Vs Sri Lanka 1st Test: Virat Kohli gets angry with Dickwella for wasting time |वनइंडिया हिंदी

2017-11-20 37

India skipper Virat Kohli got angry with Sri Lanka batsman Niroshan Dickwella for unnecessarily causing delay in the game. The umpires called in the Indian skipper and the batsmen together. Dickwella was taking ages to take strike which made Kohli angry. Umpire Nigel Llong then had a long chat with Dickwella.

लंकाँ के बल्लेबाज़ डिकवेला की समय को बर्बाद करने की हरकत को देझ विरत कोहली गुस्से में आ गया | कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भुवी ने पहले ही ओवर में जोरदार झटका दिया। उन्होंने ओपनर सदीरा समरविक्रमा को क्लीन बोल्ड किया। यह भुवी का टेस्ट क्रिकेट में 50वां शिकार भी रहा। जल्द ही शमी ने दिमुथ करुनारत्ने (1) को कट एंड बोल्ड करके श्रीलंका पर दबाव बना दिया।